विश्व पटल पर पुनः लहराएगा भारत का परचम – संजीव गोयल सिक्का

हापुड़।
उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री संजीव गोयल सिक्का आज ग्राम नली व मुरादपुर निजानसर में किसान चौपाल को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और आय को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि किसान फसल उत्पादन और फसल की गुणवत्ता को बढ़ाना होगा तभी जाकर किसानों की आमदनी बढ़ेगी. ऐसे में किसानों को इस समस्या से निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं का उद्देश्य देश के किसानों को सशक्त बनाना है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए भारत में शुरू की गई एक सरकारी पहल है. इस योजना की आधिकारिक घोषणा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अंतरिम बजट 2019-20 में की थी. पीएम-किसान के तहत, पात्र किसानों को रुपये की प्रत्यक्ष आय सहायता मिलती है. 6,000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में किसानों को दिया जाता है. योजना का प्राथमिक उद्देश्य किसानों के लिए नियमित और टिकाऊ आय सुनिश्चित करना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिरता में सुधार होगा. और जब देश का किसान समृद्ध होगा उसी से देश की आरती की स्थिति मजबूत होगी तथा भारत मां का परचम संपूर्ण विश्व में पर लहराएगा। इस अवसर पर रेखा नागर जिला पंचायत अध्यक्ष अलकर सिंह नागर देवेंद्र चेयरमैन शूर वीर सिंह गुलवीर सिंह सचिन प्रधान अमर सिंह कम्मपी सिंह भरत सिंग देवेंद्र सिंह जितेंद्र दीवान बिजेंद्र दरोगा आदि रहे।

Exit mobile version