विवाहिता ने सुसरालियों पर लगाया एडिट कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

विवाहिता ने सुसरालियों पर लगाया एडिट कर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में एक विवाहिता ने सुसरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने व एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।।

सिंभावली। क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह करीब चार साल पहले किया था। शादी के बाद से ही बेटी के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में 20 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। जिसे पूरा न करा पाने पर आरोपी उसे परेशान करने लगे। दो साल पहले आरोपी पक्ष ने उनकी बेटी को पिटाई कर घर से भी निकाल दिया था। इस संबंध में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सिंभावली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई है। जिसमें न्यायालय से सभी आरोपी जमानत पर हैं। आरोपी उसकी बेटी की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अश्लील बनाकर वायरल कर दिए।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version