विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,  सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा, हत्या का आरोप लगाया

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में महिला का शव सड़क पर रखकर मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा दिया। उनका आरोप था कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।  सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव को लेकर दिल्ली चले गए।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी निवासी सरिता (31)की शादी गांव मुकीमपुर निवासी एक युवक से सात साल पूर्व हुई थी। शादी के बाद दोनों का एक पांच वर्षीय पुत्र है। महिला का पति रोजाना दहेज को लेकर मारपीट करता था। काफी बार मामला परिजनों के समझाने के बाद शांत हो जाता था। सेामवार देर रात  सूचना मिली कि सरिता ने आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने दिल्ली से गांव मुकीमपुर पहुंचकर देखा तो पता चला कि महिला का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद वह मोर्चरी पहुंचे।  पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद वह लोग शव को लेकर मोहल्ला गढ़ी स्थित उसकी ससुराल पहुंचे तो सास ससुर मौके पर नहीं मिले। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने मामला थाना भोजपुर का बताकर हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर दिल्ली चले गये।  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला थाना भोजपुर से जुड़ा है। मृतका के परिजनों को समझाकर शांत कराकर दिल्ली वापस भेज दिया गया है।

Exit mobile version