विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित हुई प्रधानाचार्य परिषद की बैठक,डीआईओएस को देगें ज्ञॉपन

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की समस्याओं व समाधान को लेकर नगर के एसएसवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य परिषद् की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें समस्याओं के समाधान के लिए डीआईओएस को ज्ञॉपन देनें का निर्णय लिया गया।
महामंत्री अमृत सिंह व कोषाध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य परिषद प्रधानाचार्यों की समस्याओं को लेकर सतत संघर्षशील है। बैठक में स्काउटिंग ,क्रीडा के शुल्क, एरियर, जीपीएफ के चालान, वेतन बिल में संशोधन ,ऑनलाइन शिक्षण, आदि पर गहन विचार-विमर्श किया गया। चिकित्सा अवकाश, मिड डे मील पर सारगर्भित जानकारी दी गई। 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देगा। राजीव कुमार ,कुलदीप गर्ग ,नरेंद्र नाथ वर्मा ,सहित अनेक प्रधानाचार्य ने अपने विचार व्यक्त किए। परिषद् के अध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने सभी समस्याओं को सुननें के उपरांत समाधान करवानें का आश्वासन दिया।

इस मौकें पर डॉ वर्तिका खंडेलवाल, गार्गी चौहान, अर्चना गौतम, महेश चंद शर्मा, हेमंत कुमार शर्मा, नरेश चंद्र वर्मा, डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ ऋषि पाल सिंह, प्रभु दयाल जयन्त, नरेंद्र कुमार शर्मा, राकेश कुमार प्रचेता, विजय सिंह, शिव कुमार यादव, राकेश कुमार त्यागी, सुनील दत्त शर्मा आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version