विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की सीडीओ ने की समीक्षा,बैंकों द्वारावित्तीय वर्ष में 1812.78 करोड़ का किया गया ऋण वितरण

हापुड़।विकास भवन सभागार में सीडीओ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में बैंकर्स की जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनायों जैसे पी०एम०स्वनिधि, एन० आर०एस०एम०, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना, के०सी०सी० आदि योजनायों में प्रगति की समीक्षा करते हुये बैंकर्स को सभी लंबित आवेदन को समय से निस्तारित करने एवं शाखा द्वारा वापस किए जाने वाले आवेदनों को उचित कारण से निरस्त करने हेतु निर्देशित किया।बैठक में जिला अग्रणी प्रबन्धक राम विनोद कुमार ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त बैंकों द्वारा वित्तीय वर्ष में धनराशि 1812.78 करोड़ का ऋण वितरित किया गया जिसमें मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में धनराशि 724.69 करोड़, मुद्रा ऋण में धनराशि 659.01 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।

कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल के प्रतिनिधि पुनीत कुमार, रिजर्व बैंक लखनऊ से सहायक महाप्रबंधक प्रहलाद कुमार एफ०एल०सी० संयोजक रोशन लाल, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग से कर्णवाल, पी०ओ० डूडा ईला प्रकाश श्रीवास्तव, RUDEST गाज़ियाबाद संस्थान से श्रीमती सुमनलता शर्मा, डी०डी०एम० नाबार्ड डी०के० सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, उप निदेशक कृषि निदेशक वी०बी० द्विवेदी एवं विभिन्न बैंको से आये जिला समन्वयकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला अग्रणी प्रबन्धक हापुड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों का कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये कार्यक्रम का समापन किया।

Exit mobile version