विधानसभा चुनाव की ट्रेनिंग में पहलें दिन 35 पीठासीन अधिकारी रहे गायब, दी कार्यवाही की चेतावनी


हापुड़़(अमित मुन्ना)।
जनपद में विधानसभा चुनाव में पहलें दिन पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग
एस०एस०पी० इन्टर कॉलिज में दी गई। इस ट्रेनिंग में 35 पीठासीन अधिकारी गायब रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्रेनिंग ना करनें पर कार्यवाही की चेतावनी दी हैं।

जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारी का निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण दो पालियों में प्रथम पाली में 504 पीठासीन अधिकारियों द्वारा तथा द्वितीय पाली में 504 कुल 1008 पीठासीन अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना था जिसमें पाली में 23 पीठासीन अधिकारी तथा द्वितीय पाली में 12 पीठासीन अधिकारी कुल 35 पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित मतदान काकी को कठोर चेतावनी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने एक अवसर दिनांक 24.01.2022 को प्रथम पाली में प्रातः 10 बजे से 01 बजे तक किया जायेगा जिसमें में अनुपस्थित राही/ शिविता प्रदर्शित करने पर सम्बन्धित कार्मिक के विरुद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 134 को अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

Exit mobile version