हापुड़। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के आह्वान पर निगम के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। ऐसे में अतरपुरा चौपला स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय के बिल काउंटर गुरूवार को बंद रहे। यहां सुबह के समय बिल जमा करने आए उपभोक्ता बैरंग लौट गए। ऐसे में उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर के तगासराय निवासी ओम त्यागी गुरुवार की सुबह अपने बिल को संशोधित कराकर बिल जमा करने पहुंचे। लेकिन विभाग में बिल सही करने वाला कार्यालय बंद पड़ा था। जबकि बिल काउंटर पर भी ताला लटका पड़ा था।
ऐसे में उपभोक्ता को बिना बिल जमा किए ही वापस लौटना पड़ा। वहीं कई उपभोक्ता नए कनेक्शन लेने, लाइन खिंचवाने, खंभा बदलवाने आदि की शिकायत लेकर विभाग में पहुंचे। लेकिन अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर छोड़कर हड़ताल में शामिल थे।