हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ पुलिस ने विद्युत तार व विधुत ट्रांसफार्मर के तार व क्वायार पत्ती चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में थाना बाबूगढ क्षेत्र से चोरी किया हुआ विधुत तार व विधुत ट्रांसफार्मर के तार व क्वायार पत्ती, घटना करने में प्रयुक्त उपकरण व छोटा हाथी बरामद किया।
थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा तार, विधुत ट्रांसफार्मर के तार व क्वायार पत्ती आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 07 सदस्यों आसिफ उर्फ भोला निवासी
, इमरान निवासी मौ० सद्दीकपुरा ,पिलखुवा , शाहरुख व हैदर निवासी किठौर मेरठ ,शहवाज,मोहसिन निवासी बाढली व अब्दुल कादिर ,बाबूगढ
को किठौर सरावनी बार्डर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में थाना बाबूगढ क्षेत्र से चोरी किया हुआ विधुत तार व विधुत ट्रांसफार्मर के तार व क्वायार पत्ती, घटना करने में प्रयुक्त उपकरण व छोटा हाथी बरामद हुए है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिसके विरूद्ध हापुड़ व अन्य जनपदों में विधुत तार, विधुत ट्रांसफार्मर के तार व क्वायार पत्ती आदि चोरी से सम्बन्धित करीब चार दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।