सिंभावली। गांव बक्सर निवासी युवक ने पड़ोसी गांव निवासी युवक पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की नकदी हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव निवासी नासिर अली ने बताया कि वह पिछले काफी समय से बेरोजगार है। उसकी इस परेशानी का फायदा उठाकर गांव निवासी एक युवक ने उससे सऊदी अरब में नौकरी लगाने की बात कही। उसने आरोपी के पास डेढ़ लाख रुपये जमा कर दिए। उसके बाद भी आरोपी ने उसे नौकरी के लिए नहीं भेजा।