विदेश में ड्राइवर की नौकरी लगवानें के नाम पर 5.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज 

विदेश में ड्राइवर की नौकरी लगवानें के नाम पर 5.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड।थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में विदेश में ड्राइवर की नौकरी लगवानें के नाम पर 5.20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम भमैड़ा निवासी नबी मोहम्मद ने बताया कि बुलंदशहर निवासी उसके रिश्तेदार मौसम, सुहैल, गुलशेर हैं। उन्होंने अपने परिचित मुजफ्फर नगर निवासी सद्दाम से कतर में ड्राईवर की नौकरी के लिए बात की। सद्दाम को वह भी काफी समय से जानता है। सद्दाम पर अपने रिश्तेदारों के साथ साथ गांव के ही दो दोस्त शाहरुख और मौसम ने अपने दो दोस्त सुहैल व अलीगढ़ निवासी समीर को भी उससे विदेश भेजने के लिये कहा। जिस पर सद्दाम ने एक लाख रुपए प्रति व्यक्ति की बात कही,जिस पर विभिन्न दिनों में कुल 5.20 लाख रुपए दे दिए थे, परन्तु उनकी नौकरी नहीं लगवाई । जिस पर पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है

थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version