हापुड़।
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने जिला
विद्यालय निरीक्षक डा.निशा अस्थाना को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
जिसमें मुख्य रूप जूनियर कक्षाओं में वितरित किये जाने वाले मिड डे मिल
की व्यवस्था एनजीओ को देने की मांग की है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा.निशा अस्थाना को दिये मांग पत्र
में कहा कि वेतन में से प्रतिमाह होने वाली जीपीएफ कटौती के चालान की
द्वितीय प्रतिलिपि देने,शिक्षकों,कर्मचारियों,प्रधानाचार्या के एसीपी प्रकरण,चयन वेतनमान एरियर प्रकरण लंबित है। उनका निस्तारण कराने,सरकारी कार्यक्रम में वित्तहीन विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य को भी मंच पर स्थान देने,एनपीएस सम्बंधित विवरण विद्यालयों को उपलब्ध कराने चाहिए,जिससे सूचना मांगें जाने पर तत्काल उपलब्ध कराई जा सके,भदस्याना के इंटर कालेज में 2019 का मदरसा बोर्ड का केन्द्र व्यय अभी तक अप्राप्त है,उसे भी दिलाया जाये। इसके अलावा डीआईओएस ने प्रधानाचार्य विजय गर्ग को उत्कृष्टï कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया।