वन्य-प्राणी सप्ताह कार्यक्रम आयोजित,वन व वन्य प्राणी की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी -योगिता कौशल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। वन दरोगा योगिता कौशल ने कहा कि पृथ्वी को बचानें के लिए पेड़ पौधें व वन्य जीव को बचानें के लिए सभी की जिम्मेदारी हैं। सब मिलकर वातावरण को प्रदूषण मुक्त कर सभी को सुरक्षित रख सकतें हैं। श्रीमति कौशल यहां थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पौधशाला में वन्य-प्राणी सप्ताह कार्यक्रम में लोगों को जागरूक कर रही थी।नवादा ग्राम प्रधान इंन्देश देवी ने अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधें पृथ्वी के गहनें होतें हैं। ये भी मनुष्य की तरह जीवित होतें हैं। इनकों बचानें के लिए सभी को जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम में वन कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय पशु पक्षी एवं अन्य वन्य पशुओं के संरक्षण सम्बन्धी राष्ट्र धरोहर की सुरक्षा करना हम सबका कत्तव्यों हैं की शपथ ली। इस मौकें पर गौरव कुमार, संजीव कुमार व अन्य वनकर्मी मौजूद थे।