वकीलों के चैम्बर तोड़े जानें से खफा अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कार, धरनें पर बैठें

हापुड़। हापुड़ तहसील में कुछ वकीलों के चैम्बर तोड़े जानें से नाराज़ वकीलों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए धरनें पर बैठ गए।

हापुड बार एसोसिएशन हापुड की अध्यक्ष रामनिवास सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व सचिव विकास कुमार त्यागी एडवोकेट ने बताया कि तहसीलदार हापुड द्वारा तहसील परिसर में काफी वर्षों पुराने बने अधिवक्ताओ के चैम्बरो को अवैधानिकरूप से ध्वस्त कर दिया गया है जिसके विरोधस्वरूप सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसीलदार द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही निन्दनीय है जिसके विरोधस्वरूप सभी अधिवक्तागण आज सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहेगें जिसका समर्थन बार के समस्त अधिवक्ताओ द्वारा किया गया।

Exit mobile version