हापुड़। बैंक से 41 करोड़ का लोन करवानें के नाम पर 31.50 लाख रुपये की ठगी का दोस्त व उसके साथी पर आरोप लगाते हुए कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उसकी चचेरी बहन का निवास ज्ञानलोक हापुड़ में है। वह 13 नवंबर 2021 को अपनी बहन के घर आया था ।
जहाँ उसके पुराने मित्र मसूरी गाजियाबाद निवासी कामरान ने दिल्ली निवासी संजीव सिंह को एक बड़ी कम्पनी का डायरेक्टर और सीईओ. बताते हुए मुलाकात करवाते हुए बताया कि संजीव उनका 41 करोड़ रुपये का लोन करा देंगे । उन्हें खाते में 30 लाख 50हजार रुपये खाते के माध्यम से भुगतान कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि संजीव ने लोन कराये जाने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। रुपया वापस मांगनें पर जान से मारनें की धमकी दी। थानें में एफआईआर दर्ज ना होनें पर कोर्ट के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि मामलें की जांच करवाई जा रही हैं।