लोगों को नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक, विष मुक्त खेती के लिए अभियान शुरू

गढ़मुक्तेश्वर। भारतीय किसान संघ द्वारा विष मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव जागरूकता अभियान शुरू किया। शुभारंभ बुधवार को क्षेत्रीय विधायक ने किया। जिसके बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खादर क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया।

भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में जो लोग रसायनिक खाद, दवाओं का इस्तेमाल कर फसल तैयार कर रहे हैं, वह एक गंभीर विषय है। इससे बचाव के लिए किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर सोनू चौहान, गणेश, गजेन्द्र, यतेन्द्र सिंह, सोमपाल सिंह, बब्लू प्रधान, टीकम प्रधान, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version