लायंस क्लब हापुड़ ने आयोजित किया वृक्षारोपण कार्यक्रम , वृक्ष पृथ्वी के गहरएं,इसकी रक्षा हमारा कर्तव्य – सचिन एस एम, सुरेश गुप्ता

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ द्वारा श्रीमति ब्रह्मादेवी बालिका विद्या मन्दिर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर संजय मल उपस्थित रहे व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर मुकेश कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लायंस सदस्यों ने भाग लिया और बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया गया ।
वृक्षारोपण के बाद पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता चेयरमैन संजय कृपाल द्वारा की गई । कार्यक्रम के चेयरमैन संजय कृपाल ने बताया कि लायंस क्लब लगातार रूप से इस तरीके के सेवा कार्य वृक्षारोपण कार्यक्रम करता रहा है और करता रहेगा विभिन्न वरिष्ठ सदस्यों ने अपने इस गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।

लायन डॉ डीके वशिष्ठ ने कहा कि हमारे जीवन में अगर हम प्रतिवर्ष तीन वृक्ष लगाएंगे तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा उन्होंने वृक्ष लगाने के ऊपर ज़ोर दिया , लायन प्रमोद ने डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर से अनुरोध किया कि जो पौधे लगाए जा रहे हैं यह भी तय होना चाहिए कि वह खाली लगे ही नहीं बल्कि उसके बाद में वो उनका पोषण होकर वह वृक्ष बने इस पर भी ध्यान देना चाहिए। लायन प्रदीप गुप्ता ने कार्यक्रम के अतिथियों को लायंस क्लब के बारे मैं जानकारी दी और क्लब के चल रहे स्थायी प्रोजैक्ट्स के बारे मैं बताया , लायन विजय ने कहा कि मैं वृक्षारोपण के लिए यही कहना चाहूंगा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इसे में ऑक्सीजन प्राप्त होती है और हमारे जीवन में ऑक्सीजन बहुत महत्वपूर्ण है। लायन आनंद आर्य ,लायन प्रमोद ,लायन विकास अग्रवाल और लायन सौरभ अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे और वृक्षारोपण का महत्व बताया। ऐसे में लायन अध्यक्ष सचिन (एस.एम.) ने सभी सदस्यों से कहा कि हर सदस्य पौधा लगाते हुए के फोटो लायंस ग्रुप पर अपडेट कर आज के कार्यक्रम के उद्देश्य को पूरा करने में सहयोग दे । लायन सुरेश गुप्ता ने बताया की हम सब का यह दायित्व है की हम सब अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं । मीटिंग के अंदर बड़ी संख्या में लायन क्लब के सदस्य मौजूद रहे , विशिष्ट अतिथि मुकेश द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा तीन लाख पौंधे निशुल्क दिए गए है और हमारे द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातर रूप से चलता रहेगा।मुख्य अतिथि संजय ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ वृक्ष लगाना ही नहीं हैं उनका पोषण करना भी है उनको जीवित रखना भी है वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलती है ,लकड़ी मिलती है जिससे हमारा फर्नीचर बनता है और हमारी जिंदगी में बहुत बड़ा महत्व है ।

लायन अध्यक्ष सचिन (एस.एम.) ने बताया कि 17 सितंबर को लायंस क्लब इंस्टालेशन समाहरोह किया जायेगा ,जोकि जीरो एब्सेंट पॉलिसी पर होगा सभी सदस्य वहां मौजूद रहेंगे और 22 जुलाई को एक निःशुल्क नेत्र शिविर सरस्वती शिशु मंदिर मे लगाया जायेगा ।

कार्यक्रम में क्लब कोषाध्यक्ष प्रणय आर्य , लायन आनंद आर्य , लायन प्रमोद गर्ग , लायन नरेश शर्मा , लायन जीतेन्द्र माहेश्वरी , लायन विजय अग्रवाल , लायन डॉ. डी.के. वशिष्ट , लायन अशोक माहेश्वरी , लायन अनिल अग्रवाल (टीटू), लायन रविंद्र गर्ग , लायन सुभाष अग्रवाल , लायन प्रदीप गुप्ता , लायन संजय कृपाल , लायन अनिल अग्रवाल ,लायन नीलकमल कोहली , लायन अतुल गुप्ता , लायन अशोक चोकड़ायत , लायन अतुल चोकड़ायत , लायन डॉ. नवीन मित्तल , लायन पुनीत मित्तल , लायन प्रशांत मित्तल , लायन सुबोध आर्य , लायन विकास अग्रवाल , लायन विपिन गुप्ता , लायन राजीव सिंघल , लायन प्रशांत मांगलिक , लायन सौरभ अग्रवाल , लायन अखिलेश गर्ग , लायन अनुज जैन , लायन ध्रुव , लायन अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.) आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Exit mobile version