लायंस क्लब हापुड़ के सदस्यों ने किया राष्ट्रपति भवन एव संसद भवन का भ्रमण,सांसद का जताया आभार

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

लायंस क्लब हापुड़ के सदस्यों ने बुद्धवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन एव संसद भवन का भ्रमण कर खुशी व्यक्त करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का आभार जताया ‌।

क्लब अध्यक्ष लायन अतुल चौकड़ायत ने बताया कि लायंस क्लब हापुड़ का उददेश्य समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त क्लब के सदस्यों को ज्ञानवर्धक मनोरंजन उपलब्ध कराना भी है, इसी कड़ी में क्लब सदस्यों को हमारे देश की दो सर्वोच्च संवैधानिक संस्थाओ से रूबरू कराया गया।

क्लब अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कराने मे हमारे क्षेत्र के सासंद राजेन्द्र अग्रवाल व राजीव अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए सासंद महोदय को ससंद परिसर मे क्लब सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट किया गया।

इस ग्रुप मे लायन चक्रवर्ती गर्ग, लायन डॉ० दुष्यन्त बसंल, सचिव लायन राजीव कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष लायन विजय गोयल (कृषक), लॉयन प्रदीप गुप्ता, लॉयन राकेश वर्मा, लॉयन अखिलेश गर्ग, लॉयन सचिन (S.M), लॉयन सौरभ, लॉयन अनुज, लॉयन आनन्द आर्य, लॉयन प्रमोद गुप्ता,  आदि का भी अहम योगदान रहा।

लायंस क्लब हापुड़ के सदस्यों ने किया राष्ट्रपति भवन एव संसद भवन का भ्रमण,सांसद का जताया आभार

Exit mobile version