लकड़ी व्यापारी के साथ हुई फर्जी लूट का खुलासा,तीन बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी से वीडियो वायरल करने की धमकी व ब्लैकमेल कर ढाई लाख रूपये की रंगदारी थी वसूली

हापुड़। थाना बाबूगढ पुलिस ने देर शाम हुई एक लकड़ी व्यापारी के साथ हुई फर्जी लूट का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से शत-प्रतिशत 2.5 लाख रूपये बरामद हुई।

जानकारी के अनुसार देर शाम बाबूगढ़ में एक लकड़ी व्यापारी तरूण गोयल ने गढ़ से तगादे के दौरान 2.50 लाख रुपए लूट की सूचना दी थी।

थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा फर्जी लूट का खुलासा करते हुए 03 अभियुक्तोंसोविन्द्र निवासी ग्राम दयानगर , बाबूगढ़ ,रविन्द्र व अनिल पुत्र बलजीत निवासी करना बाबूगढ़ छावनी को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 2.5 लाख रूपये बरामद हुए हैं।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा पीडित को ब्लैकमेल कर ढाई लाख रूपये की रंगदारी ली गई एवं पीडित से और रूपये की मांग करने के उद्देश्य से दी गई नकदी को बदमाशों द्वारा लूट लिए जाने की फर्जी सूचना दी गई थी।
उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा वादी के पिता की वीडियो वायरल करने के एवज में रंगदारी ली गयी थी ।

Exit mobile version