रोडवेज विभाग का दावा : होली पर नहीं होना पड़ेगा यात्रियों को परेशान,हर वक्त मिलेंगी रोडवेज बस
हापुड़। होली से पहले ही रोडवेज के अधिकारियों ने कमर कस ली है। लोकल रूटों पर यात्रियों को हर पांच मिनट में रोडवेज बसें मिलेंगी। वहीं, भीड़ के आधार पर रूटों पर अतिरिक्त बसों का भी संचालन कराया जाएगा।
स्थानीय डिपो द्वारा विभिन्न रूटों पर प्रतिदिन 115 बसें का संचालन कराया जाता है। इनमें हापुड़ मोदीनगर पर 12, किठौर पर 10 बसें चलाई जाती हैं। इसके अलावा गाजियाबाद रूट पर 55 बसों का संचालन कराया जाता है। लेकिन, इसके बाद भी त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों का दबाव
बढ़ने से बसों की किल्लत हो जाती है। जिसके कारण यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को मजबूरी में डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ रहा है। हालांकि अब होली पर्व पर बसे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
एआरएम संदीप नायक ने बताया कि होली पर यात्रियों को हर पांच मिनट में बसें की सुविधा मिलेगी। यदि रूटों पर बसें कम पड़ गई तो और बढ़ा दी जाएगी लेकिन, यात्रियों को डग्गामार वाहनों में सफर करने के लिए मजबूर नहीं होने दिया जाएगा।