रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में रविवार को तुलाराम की धर्मशाला में लगेगा हेल्थ कैंप


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
रविवार 29 अगस्त को रेलवे रोड़,हापुड़ में तुलाराम की धर्मशाला में
रोटरी क्लब हापुड़ सैंट्रल के तत्वावधान में एक हेल्थ कैंप मैक्स हॉस्पिटल के साथ आयोजित किया जा रहा हैं।
क्लब के अध्यक्ष नितिन गुलाटी व सचिव सरजीत सिंह चावला ने बताया कि 29.8.2021 को सुबह 9 बजे से सेठ तुलारामजी की धर्मशाला रेलवे रोड हापुड़ में मैक्स हॉस्पिटल व रोटरी क्लब हापुड़ सेंट्रल द्वारा मेडिकल कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसका सभी जरूरत मंद लाभ लें सकतें हैं।

Exit mobile version