हापुड़। 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आज रेलवे पार्क में आजादी का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया.. . जिसमें सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी व देश भक्ति के गानों पर लोगों ने नाच कर आजादी के महोत्सव का आनंद लिया ।
रेलवे पार्क समिति के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल (छवानी वाले)ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ध्वजारोहण किया | उसके उपरांत राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का समापन जिसमें सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी ।
इस मौके पर लोकेश अग्रवाल छावनी वाले (अध्यक्ष)
बॉबी दीवान (सचिव) विनोद कंसल (उपाध्यक्ष) सरजीत सिंह चावला (कोषाध्यक्ष) विजय छावनी वाले, गौरव गोयल, अंकुर कंसल, पुनीत शर्मा, अमित आहूजा सोनू गुरुबक्स साइकिल वाले, निमेष निम्मी , सुनील सर्राफ,आशीष कंसल मुले , राहुल कंसल, संदीप कौशिक, पवन काजल वाले मोनू सर्राफ टायर वाले , डाक्टर बीपी अग्रवाल, जितेंद्र अकाउंटेंट, विपुल एडवोकेट, बंटी सचदेवा, चौधरी एडवोकेट, आशु सिंघल, संजय सिंघल, ईशु साहनी, शुशील वर्मा , डाक्टर राकेश शर्मा, रणवीर सिंह राणा, विपिन गौतम राहुल गौतम , रोमी सूरी, राजू सूरी, मीनू तनेजा,अनिल आनन्द , प्रेम सिंघल , छोटू कंसल, राकेश शर्मा शायर, विकास शर्मा , कीर्ति आलू वाले आदि मौजूद थे।