रेलवें ट्रैक पर मिला कर्मचारी का शव ,परिवार में मचा कोहराम

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में रेलवें ट्रेक पर शनिवार सुबह एक कारखानें में कार्यरत कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया। शव की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के
अर्जुन नगर निवासी नरेश कुमार शैलेश फार्म में स्थित कारखाने में काम करता था। शनिवार सुबह नरेश उर्फ भोली का शव गांधी बाजार के फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा था। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की बहन घटनास्थल पर पहुंची, जिसका रो रोकर बुरा हाल हो गया।

सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि शव को पीएम को भेज मामलें की जाचं की जा रही हैं।

Exit mobile version