रिश्वत लेनें के आरोपी रिटायर्ड लेखपाल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर दर्ज

हापुड़। काम के नाम पर रिश्वत लेनें के आरोपी रिटायर्ड लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हापुड़़ के
तहसील के भूलेख अनुभाग में कार्यरत एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो पिछले दिनों वायरल हो गया था। आरोपी ने दाखिल खारिज के नाम पर 11 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। पीड़ित का कहना है कि रिश्वत लेने के बाद भी कार्य नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने बताया था कि कई बार तहसील के चक्कर लगाने के बाद भी जब उसका कार्य नहीं हुआ तो मजबूरन उसने 11 हजार रुपये उक्त कर्मचारी को दे दिए। पीड़ित का कहना था कि इस दौरान उसने रुपये देते हुए ही चुपचाप रूप से वीडियो बना ली। लेकिन उसका काम नहीं हुआ। जिसके बाद उसने पूरे मामले की वीडियो वायरल कर दी।

तहसील हापुड़ के राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) रामबीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहसील / राजस्व विभाग से संबंधित वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व सेवानिवृत्त लेखपाल अरविंद शर्मा रुपये लेते हुए दिख रहे हैं। जिस संबंध में एक शिकायत ग्राम त्योड़ी तहसील मोदीनगर जिला गाजियाबाद निवासी अब्दुल कदीम वीडियो बनाई थी। उसने बताया कि उसने अपने दो प्लाटों के दाखिल खारिज के लिए अरविंद शर्मा के 11 हजार रुपये दिए, परन्तु उसने दाखिल खारिज नहीं कराया। उपरोक्त वायरल वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है। इसमें विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इस प्रकरण की वीडियो की जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाना आवश्यक है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version