राष्ट्र का अभिमान है बेटी-नरेन्द्र अग्रवाल

हापुड़।
राष्ट्रीय बालिका सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर ए०टी०एम०एस० कॉलिज अच्छेजा में बेटियों के सम्मान के लिए संकल्प दिवस मनाया गया। सभी उपस्थित शिक्षिकाओं और छात्राओं ने बड़े आदर के साथ कहा- करें जिस पर सभी ही नाज वह सम्मान है बेटी, विरासत में मिले मीठे गुणों की खान है बेटी।

इसी के साथ कार्यकारी निदेशक डॉ० राकेश अग्रवाल ने कहा बेटियां जब दान लेती स्वयं मन में हौसलों से छेद कर देतीं गगन में चेयरमैन नरेन्द्र अग्रवाल एंव सचिव रजत अग्रवाल ने बालिकाओं को इस अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। आज बेटियां निरन्तर आगे बढ़ रही हैं। वे सफलता के झण्डे गाड़ रही हैं।

इस मौकें पर प्रो० शिवानी, डॉ० अमिता, पूजा, नीतू, स्वीटी, प्रीति ने छात्राओं को हौसले से आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। खुश्बू इफरा, संगीता, काजल, सारिका, नेहा, भारती, मोनिका ने भाग लिया। डॉ० संजय कुमार डॉ० अरुण कुमार, इंजी० विद्युत भद्रा एसपी राघव ने बालिकाओं को सफलता का मन्त्र दिया।

Exit mobile version