रामा हास्पिटल में मरीज से बदसलूकी का मुद्दा विधानसभा में उठाऊंगा – सपा विधायक अतुल प्रधान

हापुड़।

सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि पिलखुवा स्थित रामा हास्पिटल द्वारा महिला मरीज के जीवन से खिलवाड़ करने का मामला वह विधानसभा में उठाकर उन्हें न्याय दिलवायेंगे।

सरधना सपा विधायक अतुल प्रधान रामा मेडिकल कालेज जाते समय पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। बाद में एक सपा नेता के फार्म हाउस पर पीड़ित जावेद की विधायक से मुलाकात कराई। इस दौरान उन्होंने पीड़ित को 20 हजार की आर्थिक सहायता की। वहीं उन्होंने पूरे प्रकरण में दोषी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सपा विधायक ने कहा कि सरकार धनबलियों के समक्ष नतमस्तक हो गई। रामा अस्पताल मामले में एसपी , एएसपी, कोतवाल को हटानें व सरकार के रवैये से पुलिस का मनोबल ध्वस्त हुआ है, इसके साथ ही आम आदमी को न्याय मिलने की संभावनाओं को झटका लगा है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर, तेजपाल प्रमुख, संजय गहलौत, छात्रसभा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव आदि शामिल रहे।

इस दौरान जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान, संजय यादव, संजय गहलौत, अंकित जाटव,श्याम संदर भर्जी संजय यादव अख्तर मलिक आदि मौजूद थे।

Exit mobile version