हापुड़ ।
22 से 24 अगस्त सेंट जोजफ इंटर कॉलेज मेरठ में आयोजित मंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ की अंडर-14 बालक वर्ग टीम उपविजेता रही एवं अंडर-19 बालक वर्ग टीम ने तीसरे स्थान प्राप्त किया।
जनपद हापुड़ के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच बालक व एक बालिका का चयन 17 से 22 सितंबर लखनऊ को होने वाले राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सेंट जोजफ इंटर कॉलेज के प्रबंधक फादर जान चिम्मन व प्रधानाचार्य मेजर बालकृष्ण शर्मा ने विजेता टीम का ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
एस० एस० वी० इंटर कॉलेज हापुड़ क्रीड़ा अध्यक्ष सोमेन्द्र सिंह ने बताया की सेंट जोजफ इंटर कॉलेज के मैदान पर अंडर 14 एवं अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग में मंडलीय स्तर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयनित किया गया। बालक-बालिका टीम में जगह बनाने के लिए बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले हुआ। खिलाड़ी अपनी जगह बनाने के लिए लगातार प्रतिद्धंद्वी को चुनौती देते रहे। बालक एवं बालिका टीम में 12-12 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। जिसमें जनपद हापुड़ के पांच बालक व एक बालिका का चयन हुआ है।
एस० एस० वी० इंटर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने कहा कि हमारे जीवन मे खेलों का बड़ा महत्व है। उन्होंने जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए खेलों तथा व्यायाम का महत्व बताते हुए कहा कि कम से कम आप अनुलोम विलोम अवश्य करें। श्वास रोकने जैसे व्यायाम का अभ्यास करें।
प्रधानाचार्य गर्ग ने लखनऊ में 17 से 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खिलाड़ियों व प्रशिक्षक दीपांशु गर्ग को जोरदार तैयारी कराने के निर्देश दिए है। जिससे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेरठ मंडल टीम गोल्ड मैडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करें।
ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने कहा कि खिलाड़ी की श्रेष्ठता खेल कुशलता से जानी जाती है। कुशल खिलाड़ी समाज और देश की अमूल्य धरोहर है। चयनित टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
इस मौकैं पर सुधीर अग्रवाल (चोटी), वीरेंद्री देवी, संजना चौधरी, दीपांशु गर्ग, वी०डी० शर्मार्, डॉ सुदर्शन त्यागी, पुनीत शर्मा, रविंद्र गुर्जर, सतेंद्र कुमार, जय श्री, आशा, योगेन्द्र त्यागी, राजेंद्र गुर्जर, विशाल मित्तल आदि ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।