हापुड़। मेरठ रोड स्थित दिल्ली हापुड़ रेलवे लाइन के फाटक संख्या-74 पर अंडरपास निर्माण के लिए 28 मई को रेलवे लाइन के नीचे बॉक्स लगाए जाएंगे। इसके चलते लाइन पर पावर ब्लॉक रहेगा। पॉवर ब्रेक लगाने के कारण ट्रेनों का संचालन सात घंटे प्रभावित रहेगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली चार ट्रेनें घंटों की देरी से चलेंगी। रेलवे लाइन पर बॉक्स स्थापित किए जाने के लिए हापुड़ पिलखुवा के बीच सुबह 10 बजकर 10 मिनट से शाम 5 बजे तक पावर ब्लॉक किया गया है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि अंडरपास निर्माण के लिए रेलवे लाइन के नीचे बॉक्स रखे जाने के लिए पॉवर ब्लॉक रहेगा। इससे कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।