हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बिजली ट्रान्सफार्मर व अन्य कार्य के लिए रविवार 15 जनवरी को विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड एवं दिल्ली रोड़ प्रथम, हापुड की विद्युत सप्लाई रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि
220/132/33 के0वी0 उपकेन्द्र आनन्द विहार, हापुड़ से 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड एवं दिल्ली रोड प्रथम हापुड़ को आ रही 33 के०वी० लाईन के में वृक्ष आ रहे है। जिसके कारण लाईन में प्रायः प्रदोष (FAULT) आ जाता है।
जिस कारण 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड एवं दिल्ली रोड़ प्रथम, हापुड़ की 33 के०वी० लाईन के सम्पर्क मे आ रहे वृक्षों की कटाई-छटायी के लिये दिनांक 15.01.2023 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे दोपहर 02:00 बजे तक उक्त उपकेन्द्रों की 33 के0वी0 विद्युत लाईन का शट डाउन रहेगा जिसके कारण 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र दिल्ली रोड एवं दिल्ली रोड प्रथम, हापुड (मोहल्ला गढ रोड, कोठी गेट, कसेरठ बाजार, खाई, बु0शहर रोड, पीरबाहुददीन पुरानी चुगी. इदगाह रोड, करीमपुरा, राजीव विहार, रफीकनगर, आ०वि. मोती कालोनी, सिद्धार्थ नगर, लज्जापुरी, चमरी, तगासराय, फूलगढी, अर्जुन नगर आदि) की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।