हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र के
जटपुरा के जंगल में मंगलवार सुबह एक युवक का चाकूओं से गुदा शव पड़ा मिला। आंशका व्यक्त की जा रही है । हत्या कहीं ओर कर शव यहां जंगल में फेंका गया हैं। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच में जुटी हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव जटपुरा के जंगल में मंगलवार सुबह राहगीर गुजर रहे थे, तभी उन्होंने एक व्यक्ति का चाकूओं से गुदा शव देख पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच में जुट गई।
आंशका व्यक्त की जा रही है । हत्या कहीं ओर कर शव यहां जंगल में फेंका गया हैं।