मोहल्लों में मिला डेंगू का लार्वा,17 लोगों को दिया नोटिस


हापुड़।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील त्यागी के निर्र्देश व जिला मलेरिया
अधिकारी डा.सत्येंन्द्र कुमार के नेतृत्व में के अनुपालन में डेंगू
बीमारी के मद्देनजर मोहल्ला फूलगढी व कोटला सादात में सर्च अभियान चलाया
गया।
     जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि डेंगू के बढ़ते
प्रकोप को ध्यानार्थ में रखते हुए सोमवार मोहल्ला कोटला सादात व फूलगढ़ी
में डोर टू डोर अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 125 घरों में
कूलर,फ्रिज,गमले आदि चेक किए गए। जिसमें 17 घरों में कूलर में डेंगू का
लार्वा पाया गया,जिस पर मौके स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नष्ट किया गया,और
मकान स्वामियों को नोटिस जारी किये।
     उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू के बढ़ते
प्रकोप को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में कूलर,फ्रिज,गमले,टायर आदि
में पानी एकत्र नहीं होने दें।
    इस मौके पर जिला महामारी विशेषज्ञ डा.राजश्री पुंडीर,सोसाइटी के
चेयरमैन दानिश कुरैशी,डीबीसी तरुण, जुहैब,नाहिद काजल,यासीन,सोनिश,इरफान,
विपिन,अजीत,बोबी,शाहरुख,लोकेश, मौ.अहमद, अरमान,साबिर,गुलनाज आदि उपस्थित
रहे।

Exit mobile version