हापुड़। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला त्यागीनगर निवासी एक व्यक्ति से विदेशी मुद्रा व्यापार में रुपये लगाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 1.40 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला निवासी सौरभ ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी इंस्टाग्राम पर संदेश के जरिए एक अज्ञात व्यक्ति से बात हुई थी। आरोपी ने उसे विदेशी मुद्रा व्यापार में रुपये लगाकर मोटा मुनाफा होने के झांसे में ले लिया। उसने विश्वास कर अपने बैंक खाते में 1.40 लाख रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी आरोपी उसे झांसे में लेकर रुपये ट्रांसफर कराने का दबाव बनाने लगे।
शक होने पर उसने आरोपियों से अपने रुपये वापस करने की
मांग की। उसके द्वारा आरोपियों को कई बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन आरोपियों ने उसका फोन नहीं उठाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।