मैराथन रनर संदीप बौद्ध ने कांशीराम को दी विशेष श्रद्धांजलि
हापुड़ (मनीष कुमार) जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व मैराथन रनर संदीप बौद्ध ने कांशीराम साहब को विशेष आदरांजलि प्रकट की। संदीप बौद्ध ने लखनऊ की धरती पर 21.1 किमी (हाफ मैराथन) की दौड़ कांशीराम साहब के नाम पूरी करके कांशीराम को आदरांजलि प्रकट की। संदीप बौद्ध का कहना है कि जीवनभर संघर्षशील रहकर शोषित समाज को सत्ता की गुरु किल्ली देने वाले महानायक को विशेष आदरांजलि जो संघर्ष से परिपूर्ण हो देने का उन्होंने सोचा संदीप बौद्ध आगे भी सामाजिक कार्यो के साथ रनिंग में भी अपने जिले व महापुरुषों का नाम ऊंचा करना चाहते हैं