मेरी माटी मेरा देश अभियान का भाजपा नेता डाक्टर विकास अग्रवाल हापुड़ में किया शुभारंभ,154 घरों से एक एक चुटकी चावल किए एकत्र
हापुड़। आज डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री ने मेरी माटी मेरा देश अभियान का हापुड़ में शुभारंभ किया। आज गाँधीगंज मोहल्ले से दक्षिण मंडल,वार्ड संख्या 29, बूथ संख्या 154 में घर-घर से कलश में एक चुटकी चावल एकत्रित किए। डॉ विकास अग्रवाल ने बताया आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत काल में देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीद वीरों के सम्मान में,साथ ही देश की रक्षा के लिए शहीद जवानों के सम्मान में वंदन, अभिनन्द हैं। कार्यकर्ताओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया । यह सम्पर्क अभियान 13 सितम्बर तक चलेगा। ओर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की जायेगी। इस अवसर पर प्रवीण सिंघल मंडल अध्यक्ष,कनिक केहर उपाध्यक्ष ,मनोज जैन,सुनील वर्मा महामंत्री,शशांक अग्रवाल वार्ड मेंबर,वैभव आर्य सेक्टर संयोजक एवं अनमोल सहित अनेक कार्यकर्तागण साथ में रहे।