मुख्यमंत्री योगी ने किया एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का उद्घाटन,हापुड़ के उघमियों ने की शिरकत

हापुड़ । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के मुख्यालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन 2023 का आयोजन लखनऊ में किया गया.।

इसका उ‌द्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने “एमएसएमई कि उद्योगों की और परिवर्तित करने की अवधारणा के बारे में बताया एवं मुख्यमंत्री के समक्ष उत्तर प्रदेश के उधमियों को आ रही प्रमुख समस्याओं जैसे
प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री-होल्ड करने, उ०प्र० परचेज पॉलिसी की वरीयता में संसोधन, एनसीआर में उद्योगों में जेनसेट की बंदी के कारण उद्योगों की समस्या, एसजीएसटी द्वारा दिए जा रहे नोटिस की समस्या को रखा

मुख्यमंत्री जी ने आईआईए द्वारा प्रस्तावित उ०प्र० परचेज पॉलिसी में 25 प्रतिशत मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से एवं 25 प्रतिशत सर्विस सेक्टर से करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी ने एनसीआर क्षेत्र में जनरेटर प्रतिबंध की दशा में एनसीआर में बिजली कटौती को न्यूनतम करने एवं सरकार की सौर ऊर्जा पॉलिसी में सुधार करके उसे आसान करने का आश्वासन दिया।

इस सम्मेलन के साथ आई आई ए मुख्यालय द्वारा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय इंडिया फूड एक्सपो 2023 का भी आयोजन किया गया इस फूड एक्सपो का उद्घाटन नंद गोपाल गुप्ता (नंदी जी) के द्वारा किया गया इस फूड एक्सपो में पहली बार देश के साथ-साथ चीन, वियतनाम, उज्बेकिस्तान, युगांडा आदि ने भी इंडिया फूड एक्सपो में अपने खाद्य प्रसंस्करण संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया।

सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों से आए हुए 650 से अधिक उधमी बन्धुओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में आई आई ए हापुड़ चैप्टर के प्रतिनिधि मंडल ने भी हिस्सा लिया।

प्रतिनिधि मंडल में चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंघल, सचिव पवन शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय शंकर शर्मा एवं मंडलीय सचिव प्रमोद गोयल शामिल हुए।

Exit mobile version