मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करनें गई पुलिस टीम पर हमला कर पथराव व मारपीट,दो आरोपी गिरफ्तार

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ पर पिता पुत्र को बंधक बनाकर पीटने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करनें गई पुलिस टीम पर पथराव व मारपीट की गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के चमरी निवासी ताराचंद ने बताया था कि छह माह पहले उसने भैंस
कोटला मेवातियान के मारूफ को
को दी थी, परन्तु भैंस वापस मांगने पर मारुफ ने उन पर व उनके बेटे पर हमला कर मारपीट की थी। जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देर रात चौकी जदीद प्रभारी प्रवीन कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार व कांस्टेबल प्रदीप के साथ मारूफ के घेर में पहुंचे। जहां घेर में आरोपी मारूफ, खालिद, भूरा, तीन अज्ञात व्यक्ति व तीन महिलाएं मौजूद थी।

पुलिस ने मारूफ से भैंस के संबंध में पूछताछ की तो उसने गुस्से में पुलिस से अभद्रता धक्का मुक्की करने लगे। विरोध करनें पर कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर पथराव व मारपीट कर दी ‌

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी मारूफ व भूरा को दबोच लिया। जबकि, अन्य आरोपित वहां से फरार हो गए।

Exit mobile version