हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। थाना हापुड़ क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक युवक की मामूली कहासुनी को लेकर चाकू मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने थानें में एक नाम दर्ज सहित चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के रफीक नगर आयशा मस्जिद के पास निवासी तसव्वर उर्फ भगरू पुत्र तौसीफ शुक्रवार शाम अपनी गली के बाहर खड़ा था।
मृतक के भाई सलमान ने आरोप लगाया कि मौहल्लें के ही तीन चार युवकों से खड़े होनें को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपी ने तसव्वर को चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे मेरठ रेफर किया, जहां देर रात तसव्वर की मौत हो गई।
मृतक के भाई सलमान ने थानें में एक नाम दर्ज सहित चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी हैं।