महिला जैन मिलन सुमति के तत्वावधान में सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच मनाया गया आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक दिवस, भोजन व आइसक्रीम टॉफी चॉकलेट की वितरित

हापुड़। चैत्र मास कृष्ण नवमी के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर
1008 श्री श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक दिवस के उपलक्ष में महिला जैन मिलन सुमति द्वारा शिवा प्राथमिक पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों को भोजन व आइसक्रीम टॉफी चॉकलेट वितरण कर भगवान के जन्म की खुशियां साथ सभी ने मिलकर बांटी और धर्म लाभ लिया।

सुमति की अध्यक्ष नीतू जैन ने आदिनाथ भगवान के मंगलकारी जयकारे लगा कर सभी को प्रभु के जन्म की बधाई दी । सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

इस मौकें पर अध्यक्ष नीतू जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना सरोज जैन, उपमंत्री वीरांगना श्वेता जैन, संरक्षिका रेणुका जैन, वसुधा जैन, कविता जैन ,ममता जैन, रितिका जैन, रूबी जैन, नीरज जैन ,स्कूल की प्रिंसिपल वीरांगना डाक्टर सुमन अग्रवाल, नीतू नारंग, सरला,सुमन आदि मौजूद थे।

Exit mobile version