महिलाओं व बालिकाओं को महिला चौपाल लगाकर दी सुरक्षा संबंधित सेवाएं यूपी 112, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी काप एप 181, महिला हेल्प लाइन 1076, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1098, चाइल्ड हेल्प लाइन 102 की जानकारी
हापुड़। सिंभावली क्षेत्र गांव बक्सर में नारी सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत मिशन शक्ति फेज-3 में शासन व सरकार के निर्देशों के तहत चौपाल लगाकार महिलाओं को जागरूक किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में महिला आरक्षी भारती ने मिशन शक्ति नारी सुरक्षा के अंतर्गत बालिकाओं व महिलाओं, बच्चियों को जागरूक किया। सार्वजनिक स्थलों चौराहा, बाजार, कालेज, कोचिग संस्थान असामाजिक तत्वों से मुक्त कराने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणी की घटनाओं को रोकने के लिये जागरूक किया गया। महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएं यूपी 112, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी काप एप 181, महिला हेल्प लाइन 1076, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1098, चाइल्ड हेल्प लाइन 102 ,स्वास्थ्य सेवा 108 ,एंबुलेंस सेवा के बारे में जानकारी दी गई । महिला बीट पुलिस अधिकारी ने महिलाओं, बालिकाओं की समस्याओं को सुना गया।