हापुड़। नए शैक्षिक सत्र के शुरू होने के बाद महंगा कोर्स अभिभावकों के घर का बजट बिगाड़ रहा है। दुकान फिक्स होने के कारण अभिभावक मनमानी झेल रहे हैं। महंगाई की मार से अभिभावक परेशान हैं। पब्लिक स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। नए सत्र में अभिभावकों पर महंगाई की मार पड़ रही है। जिस कारण अभिभावक खासे परेशान हैं।
नर्सरी, यूकेजी, एलकेजी से लेकर आठवीं तक का कोर्स महंगा हो गया है। कई पब्लिक स्कूलों की किताबें फिक्स दुकानों पर मिल रही हैं। जिस कारण अभिभावकों को दुकानदारों की मनमानी झेलनी पड़ रही है। अभिभावक महंगा कोर्स खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं।