मरम्मत कार्य के चलते हापुड़ स्टेशन पर लेट पहुंच रही है ट्रेनें, चार अगस्त तक निरस्त रहेंगी असम एक्सप्रेस

हापुड़ । रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन अभी और प्रभावित रहेगा। अवध असम एक्सप्रेस सोमवार से चार अगस्त तक निरस्त रहेगी, जबकि कई ट्रेनों का संचालन बदले रेलमार्ग से होगा। वहीं सहारनपुर से प्रयागराज के बीच संचलित होने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन भी बदले मार्ग से किया जा रहा है। हापुड़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ जंक्शन के बीच ट्रेन का संचालन बदले मार्ग से किया जा रहा है। जिसके बाद अब ट्रेन खुर्जा, अलीगढ़, कानपुर के रास्ते लखनऊ पहुंच रही है।

सहरसा आनंद विहार टर्मिनल के बीच संचलित जनसाधारण एक्सप्रेस, कामा या आनंद विहार टर्मिनल के बीच कामा या साप्ताहिक एक्सप्रेस व आनंद विहार टर्मिनल से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के बीच दौडने. वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को हापुड़, मुरादाबाद, बरेली के स्थान पर गाजियाबाद, कानपुर, लखानऊ, बाराबंकी मार्ग से संचालित किया जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ’ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कुछ ट्रेनों का संचालन रोजा रेलवे स्टेशन पर चल रहे कार्य के चलते निरस्त किया है, ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

Exit mobile version