मनी लांड्रिंग का आरोप लगाकर साइबर ठगों ने गुरुकुल के आचार्य को किया डिजिटल अरेस्ट

मनी लांड्रिंग का आरोप लगाकर साइबर ठगों ने गुरुकुल के आचार्य को किया डिजिटल अरेस्ट

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में साइबर ठगों ने सीबीआई अधिकारी बन मनी लांड्रिंग का आरोप लगाकर गुरुकुल के आचार्य को 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ब्रजघाट स्थित गुरुकुल वेद मंदिर आश्रम केआचार्य धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि व्यक्ति ने कॉल की, जिसने बताया कि वह मुंबई के नेहरू नगर पुलिस स्टेशन से बोल रहा है। आरोपी ने उन पर मुंबई में विदेश से मनी लांड्रिंग करने का आरोप लगाया। जिसने कहा कि इस मामले में सीबीआई के जरिए उनकी जांच की जा रही है। जिसे खुद सीबीआई चीफ सुबोध कुमार जैसवाल देख रहे हैं। आरोपी ने उनके मोबाइल पर ऑडियो कॉल के अलावा अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल भी की और जांच के नाम पर उन्हें लगातार आतंकित करता रहा। करीब 20 घंटे तक आश्रम में ही उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा गया और केस खत्म कराने के नाम पर रुपयों की मांग की गई। वहीं, उनके बैंक अकाउंट की जांच कराने, जेल भेजने की भी धमकी दी गई। जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। अभी भी उनके मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी दी जा रही है। उनके मोबाइल पर अज्ञात

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version