हापुड़।
आज मेरठ रोड स्थित श्री शांतिस्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज में “भौतिकी मंच” के तत्वावधान में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के बीच “भौतिक विज्ञान क्विज” का आयोजन किया गया तथा साथ ही भारतीय महान वैज्ञानिकों को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने की और संचालन भौतिकी प्रवक्ता डॉ अजय कुमार मित्तल ने किया।
भौतिकविद डॉ अजय मित्तल ने बताया कि क्विज में विद्यार्थियों से भौतिक विज्ञान विषय को सरल और रोचक बनाने के साथ उसे सहज बनाने के उद्देश्य से उनके मार्गदर्शन में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में अलग अलग टीम के विद्यार्थियों ने एक दूसरे से उनके द्वारा अभी तक पढ़े हुए अध्यायों में छिपे विज्ञान के सिद्धांतों एवं तथ्यों से जुड़े प्रश्न एक निश्चित अवधि में पूछे और उनके उत्तर दिये। उत्तर की पुष्टि के लिए निर्णायक कि भूमिका उन्होंने स्वयं निभाई। कक्षा में इस अनूठे प्रयोग से बच्चों ने बातों बातों में विज्ञान की उन बारीक जानकारियों को जान लिया जिन्हें वे बार बार रटकर भी याद नहीं रख पाते।
जनपद के राज्य सन्दर्भदाता (एस०आर०जी०) के रूप में डॉ अजय मित्तल ने बताया कि शिक्षण पद्यति में इस प्रकार के नवाचारों के प्रयोग से कठिन से कठिन विषयवस्तु भी रोचक और सरल हो जाती है।
क्विज कार्यक्रम में भारतीय महान वैज्ञानिकों के नाम पर रखी हुई 8 टीमों के 32 बच्चों ने भाग लिया जिसमें पीयूष, विनीत, आशीष और प्रिंस की “बीरबल साहनी” टीम ने प्रथम स्थान तथा विकास, दिव्यकांत, केशव और आशु की “प्रफुल्ल चंद राय” टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
क्विज कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता रवींद्र बन्सल ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
डॉ अजय मित्तल के निर्देशन में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में तरुण, कमल, वंश, तनुज, दीपांशु, यश, तुषार, रितिक, सुमित, कार्तिक, अमन, अयान, और अनूप ने अपनी प्रतिभा का विशिष्ट प्रदर्शन किया। नितिन और अनिरुद्ध ने क्विज के समय-सचेतक के रूप में सहयोग किया।
अंत में प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मंच का आभार व्यक्त किया।