भीषण गर्मी में राहत के लिए किया बीएसए आफिस के कर्मचारियों ने वितरित किया शरबत,जलसेवा पुण्य का कार्य – बीएसए रितु तोमर

हापुड़। भीषण गर्मी से राहत के लिए बीएसए आफिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने चित्तौली मार्ग पर शिविर का आयोजन कर शरबत वितरण किया।

बीएसए रितु तोमर ने कहा कि
इस गर्मी के मौसम को देखते हुए शरबत का वितरण किया गया, जिससे राहगीरों ने राहत महसूस की। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

इस मौकें पर बीईओ मुख्यालय देशराज बत्स, डीसी अमित शर्मा, डीसी प्रदीप ,राज किरण,सहायक लेखाकार निखिल शर्मा, अशोक बाबू, दीपेन्द्र शर्मा ,राजीव ,अनिल,अंकित,अंकुर सैनी, ललित,विकास आदि मौजूद थे।

Exit mobile version