येभारी बरसात के चलते जिलें के इंटर तक के समस्त स्कूल 13 सितम्बर शुक्रवार को रहेगें बं
हापुड़। जिलें में हो रही बरसात व चेतावनी के चलते डीएम के आदेश पर जिले के समस्त बोर्ड के इंटर तक के कालेज व स्कूल 13 सितम्बर शुक्रवार को बंद रहेंगे।
- डीआईओएस डाक्टर विनीत ने बताया कि गौसम विभाग के अनुसार भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में संचालित नर्सरी से कक्षा-12 तक के समस्त परिषदीय, गान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) व सहायता प्राप्त (समस्त बोर्ड) विद्यालयों में दिनांक-13.09.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षा का संचालन किया जा सकता है।