हापुड़। भारत विकास परिषद सृजन शाखा तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
उत्सव महिला संयोजिका माही मित्तल ने सभी महिलाओ के साथ मिलकर
सबसे पहले राधे कृष्ण जी के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। उसके बाद में सभी ने तरह तरह के गेम, तम्बोला, खेले व् बच्चों ने भी गेम के साथ मौज मस्ती की। सभी महिलाओ ने डांस के साथ गेम का आनंद लिया।
शाखा के सभी सदस्यों ने रैम्पवॉक की जिसमें सभी ने हिस्सा लिया और आनंद उठाया।
साथ ही शाखा में एक सदस्य श्री दीपक गर्ग जी का जन्मदिन था जिसको केक काटकर सभी ने साथ में मनाया।
उत्सव में तीज क़्वीन का गेम के आधार पर लकी ड्रा से चयन किया गया, जिसमे श्री मति आरती गुप्ता को तीज क़्वीन बनने का अवसर मिला।
उत्सव में सभी जोड़ियों ने रैम्पवॉक किया जिसमे सबसे अच्छी जोड़ी श्री मनीष अग्रवाल जी सहपत्नी श्री मति अमिता अग्रवाल जी को बनने का अवसर मिला।
समय से आने वालों के लकी ड्रा में श्री मति रुपाली अग्रवाल ने अवार्ड अपने नाम किया।
आये हुए पदाधिकारी प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण ) मोहित अग्रवाल , प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ), गोविन्द अग्रवाल जी , प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो), सचिन अग्रवाल का स्वागत किया गया।
उत्सव में सभी महिला सदस्य रजनी बंसल, रचना जिन्दल , पूजा अग्रवाल, आकांशा अग्रवाल, राधा अग्रवाल, अंशिका कंसल, रूबी सिंघल , नीतू जैन , तृप्ति बंसल , नव्या अग्रवाल , निधि मित्तल, निशा गोयल , शिल्पी गर्ग , रुचिता गर्ग , निधि बंसल, रीना बंसल, तनु गोयल, ईशा गोयल , संध्या अग्रवाल, शिखा गोयल , ऋचा अग्रवाल, नेहा बंसल , गुंजन गर्ग , पूनम गोयल।
अध्यक्ष अजय बंसल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल, पंकज कंसल, अंकुर सिंघल, भुवन जैन, राहुल बंसल, सजल अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, हेमंत मित्तल, सचिन बंसल, निखिल अग्रवाल, दीपक गर्ग, विपुल अग्रवाल, कपिल बंसल, सौरभ गुप्ता, मनीष अग्रवाल, डॉ.अंकित गोयल, अवनीश गोयल, वैभव गोयल, सचिन गोयल, कपिल गर्ग, प्रदीप गर्ग ,आदि उपस्थित रहे।
व समस्त सृजन परिवार का सहयोग रहा।