भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” ने किया शर्बत का वितरण

हापुड़। भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” हापुड़ ने दोपहर की चिल चिलाती धूप में शर्बत वितरण किया

भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” के तत्वाधान निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मीठे शर्बत की एक छबील “गोयल फर्नीचर, रेलवे रोड, हापुड़” पर लगाई गई।
जिसमें लगभग 2 हज़ार लोगो ने मीठा शर्बत पीकर चील चिलाती गर्मी से राहत ली।
कार्यक्रम में विशेष रूप से “स्वच्छ भारत अभियान” को ध्यान में रखते हुए डिस्पोज़ल ग्लास का प्रयोग ना कर स्टील के ग्लास का प्रयोग किया गया।
संस्था के लगभग 35 सदस्यों ने इस पूण्य कार्यक्रम में की चिल चिलाती धूप में उपस्थित रह कर स्वयं लोगो को शर्बत पिलाया। तेज धूप के बावजूद भी परिषद की महिला शक्ति व बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी ने तेज धूप की चिंता छोड़ कर यह पूण्य कार्य किया।

अनुज गोयल (प्रांतीय संयोजक – शाखा एवं सदस्यता विस्तार) ने पूर्ण सहयोग दिया।
शाखा अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि हमारी परिषद शहर में सेवा करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) ने कहा कि हमारी शाखा युवा शक्ति जन सेवा के लिए सदैव समर्पित रहती है और सदैव समर्पित रहेगी आज निर्जला एकादशी पर जल वितरण एक पूण्य कार्य होता है।
शाखा महिला संयोजिका शिल्पी गोयल ने कहां की महिला शक्ति भी समाज के विभिन्न सेवा कार्य को करने में अपना पूर्ण सहयोग देगी।

Exit mobile version