हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति का अधिष्ठापन समारोह एवं वार्षिकोत्सव दयाल रीजेंसी गढ़ रोड हापुड़ पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मान्य नित्य एवं वाणी अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर कवित बंसल के द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी
कविंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, अश्वनी गर्ग सचिव, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष व सीमा जैन को महिला संयोजिका के पद की शपथ दिलाई गई।
संस्था द्वारा बालाजी मंदिर के
संस्थापक अशोक गोयल व राधा रसोई के संयोजक कैलाश चंद को हापुड़ रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संस्था के मेधावी छात्र व छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 15 नए सदस्यों ने भी शपथ ली ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ( प्रांतीय अध्यक्ष ), कवित बंसल ( प्रांतीय महासचिव), राजीव अजमानी ( प्रांतीय वित्त सचिव ), श्रीमती तरुणा शर्मा ( प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार), अमित कुमार सिंघल ( प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा ), राजीव कुमार ( प्रांतीय संगठन सचिव) की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में लगभग 175 सदस्यों की उपस्थिति रही।
मंच का संचालन अमित सिंहल, सचिन गोयल, हिमांशु जैन व अश्वनी गर्ग द्वारा किया गया
कार्यक्रम संयोजक और शाखा के उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने बताया कि हमारी शाखा हर वर्ष अधिष्ठापन कार्यक्रम को वार्षिक उत्सव के रूप मनाती है।