भारत विकास परिषद परिवर्तन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा होली पर्व बसंत ऋतु का संदेश वाहक है इस अवसर की उमंग, उल्लास और मस्ती पूरे वातावरण को मदहोश कर देती है। प्रकृति भी अद्भुत श्रृंगार करने लगती है। यह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधि त्योहार है।

सचिव शिल्पी गर्ग ने कहा होली आनंद ,प्रेम और एकता का प्रतीक है।यह पर्व सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का एक बेहतरीन अवसर देता है। यह सभी को स्नेह के रंगों में रंगकर बंधुत्व को बढ़ाने का त्योहार है।
समारोह में कुछ मनोरंजक प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ साथ गीत एवं राधा कृष्ण के भजनों पर सभी ने नृत्य कर आनंद लिया।

इस अवसर पर डा आराधना बाजपेई,एडवोकेट शिल्पी गर्ग,रेखा सिंह,बीना गर्ग,कविता गुप्ता,रीता गर्ग,मधु अग्रवाल,पूनम गुप्ता,ममता अग्रवाल,बबीता सिंह,ममता अरोड़ा,अर्चना गर्ग,रेणु गर्ग,ज्योति सिंह,विनीता चौधरी,नीरू मित्तल,दीपा माहेश्वरी,हिमानी गुप्ता,पूजा सिंघल,माधवी सिंह,दीपाली मित्तल,नीतू गर्ग, बीना वर्मा, स्वाति गर्ग,सुनीता शर्मा,शोभा सिंघल,सोनिया सूरी,अमित सिंघल उपस्थित थे।

Exit mobile version