भारत विकास परिषद् माधव के पदाधिकारियों ने बृजघाट पर मनाया मातृ दिवस,जाना मां गंगा का जीवन में महत्व

भारत विकास परिषद माधव शाखा हापुड़ द्वारा आज मातृ दिवस के अवसर पर पारिवारिक गंगा दर्शन का कार्यक्रम बृजघाट पर हुआ

जिसमें पतित पावनी माँ गंगा में स्नान किया और गंगा का हमारे जीवन में कितना महत्व है उसको जाना

मातृ दिवस के अवसर पर शाखा के सदस्यों की माताजी को पटका एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया एवं शाखा की सभी महिला सदस्यों को निधि गुप्ता एवं सीमा मित्तल (महिला संयोजिकाओ) के द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष अनुज मित्तल ,सचिव लवलीन गुप्ता  एवं कोषाध्यक्ष मुकुल जिंदल  ने आए हुए सभी सदस्यों का एव अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया
साथ ही सभी को आश्वस्त किया कि संस्था द्वारा समय समय पर अनेक सामाजिक सेवा के कार्य सबको साथ लेकर करते रहेंगे

आज के कार्यक्रम संयोजक अरुण त्यागी , सुधीर गुप्ता,अनुज गोयल एवं मयंक गर्ग रहे

Exit mobile version