हापुड़। पिलखुवा के एक कपड़ा व्यापारी पर जानलेवा हमला व लूट के मामलें में भाजपा विधायक के चालक की गिरफ्तारी ना होनें के विरोध में व्यापार संघ के अध्यक्ष कुशलेश गर्ग
के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एएसपी से मिला और आरोपी की गिरफ्तारी ना होनें पर बाजार बंद करनें की चेतावनी दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मौहल्ला मठ मलियाना निवासी कपड़ा व्यापारी व स्वामी सिंघल गार्मेंट्स के मालिक अतुल सिंघल 28 जुलाई को
पिलखुवा में छप्पन भोग पर परिवार के लिए मिठाई खरीदने गए थे। पीड़ित व्यापारी अतुल ने आरोप लगाया कि एक ड्राइवर देवेश उर्फ देवा एक व्यक्ति के साथ उनके पास आया और जमीन संबंधित बात करते हुए मारपीट करनें लगा और पिस्टल तानकर जान से मारनें की धमकी देते हुए, रंगदारी मांगने व उनकी जेब में रखें रूपयें लूटकर फरार हो गया था ।
उत्तर- प्रदेश उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष कुशलेश गर्ग ने बताया कि व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल से अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा से मिला था। एएसपी ने व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिया है। उन्होंने विधायक के चालक की जल्द गिरफ्तारी
की मांग की। अगर दो दिन में चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बाजार बंद कर सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं, पालिकाध्यक्ष विभु बंसल मंगलवार को पीड़ित व्यापारी से मिले। अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष के साथ सभासद अंशुल मित्तल, मनीष माहेश्वरी, विकास तोमर, शिवम शर्मा आदि थे।